जलझूलनी एकादशी 2020 : मान-सम्मान और धनलाभ दिलाएंगे ये 5 उपाय

By: Ankur Sat, 29 Aug 2020 10:10:15

जलझूलनी एकादशी 2020 : मान-सम्मान और धनलाभ दिलाएंगे ये 5 उपाय

आज 29 अगस्त, शनिवार को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी हैं जिसे जलझूलनी एकादशी के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा इसे वामन एकादशी, डोल ग्यारस और पद्मा एकादशी के नाम से भी जाना जाता हैं। आज का दिन बहुत विशेष माना जाता हैं क्योंकि आज के दिन चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु शयनकाल में करवट बदलते हैं। आज के शुभ अवसर पर मान-सम्मान और धनलाभ पाने के लिए शास्त्रों में कुछ उपाय बताए गए। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

- इस एकादशी की रात्रि में अपने घर में या किसी विष्णु मंदिर में भगवान श्रीहरि विष्णु के सामने नौ बत्तियों वाला रात भर जलने वाला दीपक लगाएं। इससे आर्थिक प्रगति तेजी से होने लगती है। सारा कर्ज उतर जाता है और व्यक्ति जीवन सुख-सौभाग्य से भर जाता है।

- जिन युवक-युवतियों का विवाह नहीं हो पा रहा है वे इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पीले पुष्पों से श्रृंगार करें। उन्हें सुगंधित चंदन लगाएं और इसके बाद बेसन की मिठाई का नैवेद्य लगाएं। शीघ्र विवाह होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,jaljhulni ekadashi 2020,ekadashi measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, एकादशी के उपाय, जलझूलनी एकादशी, वामन एकादशी, डोल ग्यारस, पद्मा एकादशी

- इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पूजन करते समय कुछ सिक्के उनके सामने रखें। पूजन के बाद ये सिक्के लाल रेशमी कपड़े में बांधकर अपने पर्स या तिजोरी में हमेशा रखें। इससे आपके धन के भंडार भरने लगेंगे। यह उपाय खास कर व्यापारियों को अवश्य करना चाहिए।

- जीवन में आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मंदिर में एक साबुत श्रीफल और सवा सौ ग्राम साबुत बादाम चढ़ाएं।

- यदि आपको बार-बार कर्ज लेने की नौबत आती है। लाख कोशिशों के बाद भी कर्ज नहीं उतर पा रहा है तो इस एकादशी के दिन पीपल के पेड़ की जड़ में शक्कर डालकर जल अर्पित करें और शाम के समय पीपल के नीचे दीपक लगाएं।

ये भी पढ़े :

# 1000 करोड़ की लागत से बन रहा रामानुजाचार्य का मंदिर, गर्भगृह में रखी जाएगी 120 किलो सोने की मूर्ति

# चाणक्य नीति : इन 4 बातों को गुप्त रखने में ही आपकी भलाई

# वास्तु से जुड़ी ये गलतियां बनती हैं रात को बार-बार नींद खुलने का कारण

# शुभ प्रभाव डालते हैं घर से निकलते समय आजमाए गए ये टोटके

# धनवान बनने की चाहत को पूरा करेंगे गुरुवार को किए गए ये उपाय

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com